#maafav#travelblogger #foodblogger #styleblogger #lifestyleblogger #bloggerstyle #instablogger #bloggers #fblogger #bloggerlife #bblogger #momblogger लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#maafav#travelblogger #foodblogger #styleblogger #lifestyleblogger #bloggerstyle #instablogger #bloggers #fblogger #bloggerlife #bblogger #momblogger लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

#1इस कहानी से पता लग सकता हैं कि भगवान आपके साथ हैं या नहीं 🙏🏻🌹👇

कहते है भगवान हर जगह मौजूद हैं बस देखने का नजरिया होना चाहिए, हमारे देश में अनेक भगवान पूजे जातें हैं , आज हमआपके लिए एक भगवान और भक्त की अनोखी कहानी लेकर आए हैं , जिसे सुनने के बाद आपकी भक्ती कई गुना बढ़ जाएगी ,
जन्म से पहले बच्चा कहता हैं प्रभु आप मुझे नया जीवन मत दीजिए, पृथ्वी पर बुरे लोग रहते हैं  मैं वह बिल्कुल, भी नहीं जाना चाहता,
यह कह कर बच्चा उदास हो कर बैठ गया।
भगवान स्नेह पूर्वक उसके सिर पर हाथ फेरते है, और सृष्टि के नियमानुसार जन्म लेने का महत्त्व समझाते हैं 
कुछ देर मना कर ने के बाद बच्चा मान जाता हैं।
लेकिन वह कहता हैं आपको मुझसे एक वादा करना होगा ..

भगवान _ बोलो पुत्र तुम क्या चाहते हो ?
बच्चा _ आप वचन दीजिए की जब तक मैं पृथ्वी पर रहूंगा आप मेरे साथ रहेंगे .

भगवान_अवश्य ऐसा ही होगा.

बच्चा _पृथ्वी पर आप तो अदृश्य रूप में जाते हों , मुझे कैसे पता चलेगा आप मेरे साथ मे हों?

भगवान _जब तुम आंखे बंद करोगे तब तुम्हें मेरे पैरों के पद चिन्ह मिलेंगे , उन्हें देख कर तुम समझ जाना कि मैं तुम्हारे साथ हूं.
फिर उस बच्चे का जन्म होता हैं, उसके बाद वह सांसारिक बातों में उलझ कर भगवान से हुऐ वार्तालाप को भूल जाता है, उसे मरते समय ये बात याद आती हैं,
वह भगवान के वचन की पुष्टि करना चाहता हैं .
जब वह आंखे बन्द करके जीवन को याद करता है 
तब उसे जन्म के समय से ही दो जोड़ी पैरों के निशान दिखाई देते हैं लेकिन जब उसका बुरा वक्त चलता हैं तब उसे एक जोड़ी पैरों के निशान दिखाई देते है
यहां देख कर वह दुखी हो जाता हैं .

बच्चा कहता हैं प्रभु आपने वचन नहीं निभाया 
उस वक्त अकेला छोड़ दिया जब मुझे आपकी 
सबसे जादा जरूरत थी. बच्चा मरने के बाद भगवान के पास पहुंचता है और बोलता है प्रभु आपने कहा था आप हर वक्त मेरे साथ रहोगे .


मुसीबत के समय मुझे आपके पैरों के निशान दिखाई नहीं दे रहे थे . भगवान मुस्कुराए और बोले पुत्र जब तुम कठिन परिस्थिति से गुजर रहे थे तब . तब मेरा ह्रदय द्रवित हो उठा मैंने तुम्हें अपनी गोद में उठा लिया .
इस वजह से तुम्हें मेरे पैरों के पद चिन्ह दिखाई नहीं दे रहे हैं .




कहानी से सीख :



दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिली की भगवान हर जगह हमारे साथ रहते हैं . कई बार हमारी ज़िंदगी में बुरा समय आता है लेकिन कुछ समय बाद सब ठीक हों जाता हैं . हम सोचते हैं हमारे साथ कुछ बुरा होने वाला हैलेकिन जितना सोचते हैं उतना होता नही है.
क्युकी वह परमपिता परमात्मा हमारे साथ हर वक्त रहता हैं। हर हर महादेव 🙏🏻🌹

लक्ष्मी माता के 18 पुत्रो के नाम 🙏🏻🙏🏻👇

1.ॐ देवसखाय नम: 2. ॐ चिक्लीताय नम:

भक्ति स्टोरी घरेलू नुस्खे आदि 🙏🌹