#viral लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#viral लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

1#सावन मास में इन मंत्रों का करें जाप, महाकाल होंगे प्रसन्न, रुके हुए काम भी हो जाएंगे पूरे 2023शुभ सोमवार 🙏👇

सावन का भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने में भोलेनाथ की पूजा-पाठ करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्र बताने जा रहे हैं, जो आपकी बंद किस्मत का दरवाजा खोल सकते हैं
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ओम।
हिंदू धर्म में सावन (सावन माह 2023 Kab Hai) के महीने का खास महत्व है. यह महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह पांचवा महीना होता है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव (Lord Shiva) की विधि-विधान से पूजन करने पर लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है. इस साल अधिक मास के कारण सावन दो माह का होगा. सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है, जो 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. 
सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूजा-पाठ आदि के साथ तरह-तरह के उपाय और टोटके अपनाते हैं. मान्यता है कि सावन के महीने में मंत्रों का जाप करना लाभकारी साबित हो सकता है. इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है. इसके साथ ही धन-दौलत, सुख-समृद्धि, नौकरी, विवाह आदि के साथ अच्छा स्वास्थ्य भी मिलेगा. ऐसे में आइये जानते हैं भगवान शिव के मंत्र 


सावन माह में करें इन मंत्रों का जाप
शिव पंचाक्षार मंत्र
मान्यता है कि भोलेनाथ ने स्वयं पंचाक्षर मंत्र की रचना की है-ऊं नम: शिवाय. इस मंत्र के जाप से हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल सकता है. 


महामृत्युंजय मंत्र
ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। 
ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।।
रुद्र गायत्री मंत्र 
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥


इन मंत्रों का भी करें जाप
ॐ सर्वात्मने नम:
ॐ त्रिनेत्राय नम:
ॐ हराय नम:
ॐ इन्द्रमुखाय नम:
ॐ श्रीकंठाय नम:
ॐ वामदेवाय नम:
ॐ तत्पुरुषाय नम:
ॐ ईशानाय नम:
ॐ अनंतधर्माय नम:
ॐ ज्ञानभूताय नम:
ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:
ॐ प्रधानाय नम:
ॐ व्योमात्मने नम:
ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम
सावन सोमवार की( तारीख 2023 सावन सोमवार)
सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त
सावन का छठा सोमवार:14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर हर महादेव 🙏🙏
पूरा लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका 🙏🙏

सोमवार व्रत कथा पढ़ें या सुनें, मिलेगी श‍िव-पार्वती की कृपा 🙏🙏🌹🌹🌷🌷👌👌🥀🥀👇👇

बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आप भी सोमवार का व्रत कर रहे हैं, तो शिव व्रत कथा को पढ़कर या सुनकर इस उपवास को पूर्ण करें...
बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए आप भी सोमवार का व्रत कर रहे हैं, तो शिव व्रत कथा को पढ़कर या सुनकर इस उपवास को पूर्ण करें...

सोमवार व्रत की विधि:
नारद पुराण के अनुसार सोमवार व्रत में व्यक्ति को प्रातः स्नान करके शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए तथा शिव-गौरी की पूजा करनी चाहिए. शिव पूजन के बाद सोमवार व्रत कथा सुननी चाहिए. इसके बाद केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए. साधारण रूप से सोमवार का व्रत दिन के तीसरे पहर तक होता है. मतलब शाम तक रखा जाता है. सोमवार व्रत तीन प्रकार का होता है प्रति सोमवार व्रत, सौम्य प्रदोष व्रत और सोलह सोमवार का व्रत. इन सभी व्रतों के लिए एक ही विधि होती है.
व्रत कथा:
एक समय की बात है, किसी नगर में एक साहूकार रहता था. उसके घर में धन की कोई कमी नहीं थी लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी इस कारण वह बहुत दुखी था. पुत्र प्राप्ति के लिए वह प्रत्येक सोमवार व्रत रखता था और पूरी श्रद्धा के साथ शिव मंदिर जाकर भगवान शिव और पार्वती जी की पूजा करता था.
इधर साहूकार और उसकी पत्नी भूखे-प्यासे रहकर बेटे की प्रतीक्षा कर रहे थे. उन्होंने प्रण कर रखा था कि यदि उन्हें अपने बेटे की मृत्यु का समाचार मिला तो वह भी प्राण त्याग देंगे परंतु अपने बेटे के जीवित होने का समाचार पाकर वह बेहद प्रसन्न हुए. उसी रात भगवान शिव ने व्यापारी के स्वप्न में आकर कहा- हे श्रेष्ठी, मैंने तेरे सोमवार के व्रत करने और व्रतकथा सुनने से प्रसन्न होकर तेरे पुत्र को लम्बी आयु प्रदान की है. इसी प्रकार जो कोई सोमवार व्रत करता है या कथा सुनता और पढ़ता है उसके सभी दुख दूर होते हैं और समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
कृपया लेख पूरा पढ़ें 🙏🙏

लक्ष्मी माता के 18 पुत्रो के नाम 🙏🏻🙏🏻👇

1.ॐ देवसखाय नम: 2. ॐ चिक्लीताय नम:

भक्ति स्टोरी घरेलू नुस्खे आदि 🙏🌹