#हिंदी ब्लोग्स भक्ति स्टोरी, घरेलू नुस्खे भक्ति कहानिया. welcome to my Blog bhakti story me 🙏🙏🌹🌹
पढ़िए निर्वस्त्र होकर राजमहल त्यागने वाली शिव भक्त रानी की कहानी।🙏🏻👇
1#मेरा भगवान बचाएगा : ईश्वर भक्ति कहानी
एक समय की बात है किसी गाँव में एक साधु रहता था, वह भगवान का बहुत बड़ा भक्त था
और निरंतर एक पेड़ के नीचे बैठ कर तपस्या किया करता था ।
उसका भगवान पर अटूट विश्वास था और गाँव वाले भी उसकी इज्ज़त करते थे।
एक बार गाँव में बहुत भीषण बाढ़ आ गई । चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई देने लगा,
सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊँचे स्थानों की तरफ बढ़ने लगे ।
जब लोगों ने देखा कि साधु महाराज अभी भी पेड़ के नीचे बैठे भगवान का नाम जप रहे हैं तो
उन्हें यह जगह छोड़ने की सलाह दी । परंतु साधु ने कहा-
” तुम लोग अपनी जान बचाओ मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा!”
धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ता गया और पानी साधु के कमर तक आ पहुंचा,
इतने में वहां से एक नाव गुजरी।
मल्लाह ने कहा- ” हे साधू महाराज आप इस नाव पर सवार हो जाइए
मैं आपको सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दूंगा ।”
“नहीं, मुझे तुम्हारी मदद की आवश्यकता नहीं है, मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा !!“ साधु ने उत्तर दिया।
नाव वाला चुप-चाप वहां से चला गया।
मेरा भगवान बचाएगा – ईश्वर भक्ति कहानी
कुछ देर बाद बाढ़ और प्रचंड हो गयी, साधु ने पेड़ पर चढ़ना उचित समझा और वहां बैठ कर
ईश्वर को याद करने लगा । तभी अचानक उन्हें गड़गडाहट की आवाज़ सुनाई दी,
एक हेलिकोप्टर उनकी मदद के लिए आ पहुंचा, बचाव दल ने एक रस्सी लटकाई और
साधु को उसे जोर से पकड़ने का आग्रह किया।
पर साधु फिर बोला-” मैं इसे नहीं पकडूँगा, मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा ।”
उनकी हठ के आगे बचाव दल भी उन्हें लिए बगैर वहां से चला गया ।
कुछ ही देर में पेड़ बाढ़ की धारा में बह गया और साधु की मृत्यु हो गयी ।
मरने के बाद साधु महाराज स्वर्ग पहुंचे और भगवान से बोले -. ” हे प्रभु ! मैंने तुम्हारी पूरी लगन के साथ आराधना की…
तपस्या की पर जब मै पानी में डूब कर मर रहा था तब
तुम मुझे बचाने नहीं आये, ऐसा क्यों प्रभु बोले, ”हे महात्मन् मै तुम्हारी रक्षा करने एक नहीं बल्कि तीन बार आया,
पहला, ग्रामीणों के रूप में, दूसरा नाव वाले के रूप में, और तीसरा हेलीकाप्टर बचाव दल के रूप में.
किन्तु तुम मेरे इन अवसरों को पहचान नहीं पाए ।”
मित्रों, इस जीवन में ईश्वर हमें कई अवसर देता है,
किसी ना किसी को माध्यम बनाकर हर समय हमारे साथ ही रहता है । लेकिन हम
अपने अहंकार के कारण उन्हे पहचान नही पाते ।
अवसरों की प्रकृति भी कुछ ऐसी होती है ।
यदि हम उन्हें पहचान कर उनका लाभ उठा लेते है तो वे हमें हमारी मंजिल तक पंहुचा देते है,
अन्यथा हमें बाद में पछताना ही पड़ता है ।
धन्यवाद आपका फुल रीड आर्टिकल 🙏🏻🙏🏻
1#सबसे बड़े शिवभक्त की अनोखी कहानी कहता है बैजनाथ धाम पढ़िए रोचक लघु कथा 🙏🏻
1#सावन माह में रविवार के उपाय पढ़िए लघु कथा 🙏👇
#1दुर्गा मां के 108 नाम🙏🏻👇
1.सती
2.साध्वी
3.भवप्रीता
4. भवानी
5. भमोचनी
6. आर्य
7. दुर्गा
8. जया
9. आद्या
10. त्रिनेत्र
11. शूलधारिणी
12. पिनाक धारिणी
13. चित्र
14. चन्द्रघण्टा
15. महातप
16. मन:
17. बुद्धि
18. अहंकार
19. चित्तरुपा
20. चिता
21. चिति
22. सर्वमन्त्रमयी
23. सत्ता
24. सत्यानन्द
25. अनन्ता
26. भवानी
27. भव्या
28. भव्या
29. अभव्या
30. सदागति
31. शांभवी
32. देवमाता
33. स्वरुपिणी चिन्ता
34. रत्नप्रिया
35. सर्वविद्या
36. दक्षिणायण
37. दक्षज्ञवानसिनी
38. अपर्णा
39. अनेकवर्णा
40. 41. पाटलावती
97. भद्रकाली
98. विष्णुमाया
99. जलोदरी
100. शिवदूती
101. कराली
102. अनन्ता
103. परमेश्वरी
104. कात्यायनी
105. सावित्री
106. प्रत्यक्षा
107. ब्रह्मवादिनी
108. सर्वशास्त्रमयी
जानिये चरणमृत का महत्व🙏🙏❤️❤️🙋🙋🌹🌹 comment
एक महिला की आदत थी कि हर रोज सोने से पहले लिखने कि...
भक्ति स्टोरी घरेलू नुस्खे आदि 🙏🌹
-
::अधिकमास में सुहाग की सामग्री, अन्न, धन, कपड़े का दान करें. इससे कभी न खत्म होने वाला पुण्य मिलता है. दुख और दरिद्रता से मुक...
-
👇 शुक्रवार का दिन मां संतोषी माता को समर्पित है. हिंदू ग्रंथों में संतोषी माता को भगवान गणेश की पुत्री कहा गया है. हिंदू धर्म में शु...
-
माँ लक्ष्मी सुख, समृद्धि और धन की देवी हैं। जब लक्ष्मी माता का व्रत किया जाता है तो लक्ष्मी माता की कहानी का व्रत किया जाता है। ...
-
कहा जाता है लगभग सात सौ वर्ष पहले माता के परम भक्त श्रीधर जी हुए जो कटरा से लगभग दो किलो मीटर की दूरी पर बसे हंसाली नामक गांव मे...
-
शनिदेव साक्षात रुद्र हैं। उनकी शरीर क्रांति इन्द्रनील मणि के समान है। शनि भगवान के शीश पर स्वर्ण मुकुट, गले में माला तथा शरीर पर...
-
👇👸सब लोग जानते हैं भगवान गणेश प्रथम पूज्य देव हैं सभी देवी देवताओ में सर्व प्रथम पूजे जातें हैं आज गणेश भगवान को प्रसन्न करने का छोटा सा त...
-
न्याय के देवता के रूप में भगवान शनिदेव को जाना जाता हैं । समस्त भगवानो में शनिदेव ही एक ऐसे देवता हैं, जिनकी पूजा लोग आस्था से न...
-
एक कसाई था सदना। वह बहुत ईमानदार था, वो भगवान के नाम कीर्तन में मस्त रहता था। यहां तक की मांस को काटते-बेचते हुए भी वह भगवान नाम...
-
सावन का भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने में भोलेनाथ की पूजा-पाठ करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ...
-
यहाँ शिव और विष्णु के बारे में पौराणिक कथाओं से तीन दिलचस्प कहानियाँ पेश हैं: जब शिव का घर विष्णु ने ले लिया, जब विष्णु ने शिव...